संवाद सूत्र मसूरी
मसूरी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी 16 जनवरी को भारत गौरव यात्रा का स्वागत करेगी इस यात्रा के तहत नार्थ ईस्ट के 31 छात्र-छात्राओं का दल देहरादून पहुंचेगा इस दौरान वहां उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू होंगे मंगलवार को प्रेस क्लब में एबीवीपी के विभाग सह संयोजक अभिलाष और भारत गौरव यात्रा के मसूरी संयोजक अजय सोधियाल ने बताया कि देश की संस्कृति से छात्रों को रूबरू कराने के लिए यहां यात्रा की जा रही है गुवाहाटी से 16 छात्र और 15 छात्रों का दल 4 जनवरी को रवाना हो चुका है यहां दल देश के विभिन्न राज्यों से होता हुआ 16 जनवरी को देहरादून पहुंचेगा दल के सभी सदस्य एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के घरों पर रुक कर उनके संस्कृति और रीति-रिवाजों से रूबरू होंगे 16 जनवरी को दल की भेंट राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी से होगी 17 जनवरी को दल मसूरी क्षेत्र के कैम्पटी फॉल एवं गनहिल का भ्रमण करेगा। 18 जनवरी को आई.आर.डी.टी सभागार में उन्हें उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा इस दौरान उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत जी छात्रों से बातचीत करेंगे।