जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी : गत दिनों जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान ने अपने सुदूरवर्ती ओसला गांव भ्रमण दौरान वहां के गरीब परिवार की राजमणी 18 वर्ष व उजली देवी 30 वर्ष को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया था। जिलाधिकारी ने उसके उपरान्त जिला चिकित्सालय में जाकर स्वयं दोनों मरीजों का हालचाल जाना था व उनका ईलाज कर रहें चिकित्सकों को बेहतर उपचार करने के निर्देष दिए गए थे।
मंगलवार को उजली देवी को चिकित्सा उपचार के ठीक होने के बाद उसके घर भेजा गया उन्हें दवा आदि हेतु एक हजार रूपये दिए। जबकि बालिका राजमणी को चिकित्सा उपचार के उपरान्त भी ठीक न होने पर उसे देहरादून हायर सेंटर उपचार हेतु भेजा गया। जिलाधिकारी श्री चौहान ने राजमणी को सरकारी एम्बुलेंस के द्वारा व मदद हेतु जिला कार्यालय स्टाफ को भी मदद हेतु उसके साथ भेजा गया हैं। उन्होंने राजमणी को देहरादून ईलाज हेतु रेडक्रॉस से पांच हजार नकद व कपड़े दवाई आदि भी दी।