कपिल मलिक
मसूरी : पर्यटन नगरी मसूरी के आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते जहां पहाड़ों की खूबसूरती नष्ट हो रही है वहीं प्रकृति पर बदनुमा दाग लग रहा है। इस संबंध में वन विभाग का कहना है कि विभाग के कर्मचारी लगातार गश्त करते हैं और पकड़े जाने पर चालान किया जाता है।
पहाड़ों की रानी मसूरी में विगत कई सालों से आस पास के क्षेत्रों में अवैध खनन किया जा रहा है। जिसके चलते पहाड़ के पहाड़ खोदे जा रहे हैं। अवैध खनन से निकलने वाली उपज मसूरी में विभिन्न स्थानों पर निर्माण कार्यों में देखी जा सकती है। मसूरी के झंड़ीपानी, बार्लोगंज, हाथी पांव, कार्टमेकंजी रोड, कैम्पटीरोड आदि क्षेत्रों में लगातार अवैध खनन किया जा रहा है। लेकिन विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है। इससे प्रदेश सरकार को लाखों के राजस्व का चूना लग रहा है। अवैध खनन करने वाले माफिया मसूरी के सभी क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे हैं और अवैध खनन कर मोटा पैसा बना रहे हैं। इस संबंध में मसूरी वन विभाग के क्षेत्राधिकारी विरेंद्र रावत का कहना है कि वन विभाग की टीम लगातार अवैध खनन रोकने को प्रयास करती रहती है जिसके लिए टीमें गठित की गई हैं। और लगातार सूचना मिलने पर व रात को छापे मारी भी की जाती है। जिसमें कई बार वाहन पकड़े जाते हैं जिन्हें सीज किया जाता है और चालान किया जाता है। उन्होंने कहा कि विभाग की यह कार्यवाही लगातार चलती रहती है।