रंवाई घाटी में नशे के खिलाफ अभियान।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : नौगांव के मुंगरसंति पट्टी में लगभग 100गांव में शादीयों में हो रहे पाश्चत्य प्रचलन यानी कुरूतियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है,बतादें यह पहल सबसे पहले पली मुंगरसन्ति के 33गांव ने शुरू की थी अब पहल ने तेजी पकड़ ली है और हर क्षेत्र में मुहिम से जुड़ने की लोग बात कर रहे हैं।
समाज में फैली कुरूतियों के खिलाफ नौगांव मुंगरसन्ति के 35 गांव में अब किसी भी शादी में मेंहदी रस्म नहीं होगी और न ही शराब परोसी जाएगी। इसके साथ ही चाइनीज पकवान भी नहीं परोसे जाएंगे। मनोरंजन के लिए बजने वाला डीजे भी निर्धारित समय तक बजेगा।

नौगांव में महापंचायत करते ग्रामीण।

लोनिवि अतिथि गृह परिसर में आयोजित 35 गांव की महापंचायत में मेंहंदी, शराब व चाइनीज पकवानों पर प्रतिबंध का सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया। जिन्हें सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया। महा पंचायत में तय हुआ कि जो निर्णयों का उल्लंघन करेगा। उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि समाज में तेजी से फ़ैल रही कुरुतियों के प्रचलन से शादियों की रौनक गायब हो रही है। युवा वर्ग अपने उद्देश्य से भटक रहा है। बैठक में तय हुआ कि प्रत्येक गांव में समाज सुधार समिति का गठन किया जाएगा। जिससे प्रत्येक गांव में सामाजिक कुरुतियों पर प्रतिबंध लगाया जा सके। महा पंचायत में सभासद विजयपाल सिंह, सकल चंद रावत, जगमोहन चंद, दलवीर चंद, जगेंद्र राणा, राम प्रसाद सेमवाल, विजय सिंह, जगदीस असवाल, जयेंद्र राणा, राजेश रावत, मातवर सिंह रावत, रणवीर सिंह, सरदार सिंह, बलदेव चौहान, देवेंद्र सिंह, सोवेंद्र सिंह रावत, पार सिंह, प्रकाश रावत, आनंदी राणा, अमिता परमार आदि रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *