कपिल मलिक
मसूरी : मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ नगर पालिका सभासद मनीषा खरोला ने श्री गुरूराम राय पब्लिक स्कूल लक्ष्मण पुरी में शुरू किया गया।
श्री गुरूराम राय पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित शुभांरंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सभासद मनीषा खरोला ने कहा कि एनएसएस से बच्चों में जहां सामाजिक सरोकारों से जुडने का अवसर मिलता है वहीं यह समाज सेवा की प्रेरणा देता है। इस मौके पर संतोष आर्य ने कहा कि एनएसएस शिविर में बच्चों को जो सिखाया जाता है वह सेवा भाव उनके अंदर पैदा होता है और वह घर, परिवार, शहर व देश सहित विश्व की सेवा करने का भाव रखने की प्रेरणा देता है। एनएसएस शिविर कीकार्यक्रम अधिकारी चंद्रमा थलवाल ने कहा कि एनएसएस के सात दिवसीय शिविर में जहां स्वयंसेवकों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया जायेगा वहीं उन्हें समाज के बीच जाकर कार्यकरने के साथ ही सामाजिक स्तर व समाज के महत्व का भी पता चलेगा। शिविर में घर से बाहर अपने साथियों के साथ रहने का अनुभव भी मिलेगा। शिविर के दौरान स्वयंसेवक आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलायेंगे, घर घर जाकर स्वच्छता के बारे में बतायेंगे वहीं नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। वहीं अन्य कार्य भी किए जायेंगे। इस मौके पर स्वयं सेवकों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोहा। अंत में प्रधानाचार्या अनीता डबराल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया व भरोसा जताया कि इस सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवक जीवन के नये अनुभव प्राप्त कर जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर डा. देवेश्वरी नयाल, श्रीमति कमला, आर के कोठारी, उषा चैधरी, पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट, किरन राणा सहित गुरूराम राय के शिक्षक शिक्षिकाएं व अतिथि मौजूद रहे।