सोनू उनियाल
चमोली : जनपद चमोली में गोपेश्वर निवासी सुशीला बिष्ट ने कोतवाली चमोली में अपने परिवार के मंदिर ग्राम भेड़ी चमोली मे अज्ञात चोरों द्वारा दुर्गा माता की मूर्ति व छत्र चोरी हो जाने के समबन्ध मे तहरीर दी । तहरीर के आधार पर कोतवाली चमोली में उक्त घटना के संबंध में तत्काल मुक़दमा पंजीकृत किया गया ।उक्त अभियोग की विवेचना उप नि शिवदत्त जमलोकी के सुपुर्द कि गई।
उक्त चोरी के खुलासे हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी एवं मुखबिर कि सूचना पर कल दिनांक 11/10/18 को अभियुक्तगण 1.संजय कुमार पुत्र गिरधारी बिष्ट निवासी पुराना बाजार चमोली 2.सुरेन्द्र सिंह उर्फ सूरी पुत्र जसराम सिंह पंवार निवासी उपरोक्त को चमोली से गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी किया गया सम्पूर्ण माल माता की मूर्ति व छत्र बरामद किया गया ।