कपिल मलिक
मसूरी : मसूरी घूमने आ रहे पर्यटकों की एक के्रटा कार मसूरी आते समय हिलबर्ड स्कूल के नीचे बैंड पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरे खडड में गिर गई। कार में पांच लोग सवार थे जिसमें दो की हालत गंभीर है बाकी कम चोटिल हैं सभी को रेस्क्यू कर खडड से निकाला गया व देहरादून हायर सेंटर भेजा गया।
अग्निशमन दल मसूरी के इंचार्ज सौकार सिंहने बताया कि लगभग चार बजे यह के्रटा कार सं. यूके 07डीएच 1335 देहरादून से मसूरी की ओर बार्लोगंज के लिंक मार्ग से मसूरी की ओर आ रही थी। जिसमें खड़ी चढ़ाई होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई व करीब 100 मीटर गहरे खडड में जा गिरी। जिसमें सवाल पांच लोग घायल हो गये। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तत्काल मौके पर पुलिस, फायर व 108 पहुंच गयी व स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार लोगों को खडड से रेस्कयू कर निकाला गया। घायलों में पवन सिहं रावत पुत्र खड़क सिंह रावत निवासी जाखणी पोओ. बीण पिथौरागढ़, मौरव रावत पुत्र गोविदं रावत निवासी जाखणी पोओ बीण पिथौरागढ, गंभीर घायल हैं जबकि निखिल पुत्र बलजीत, निवासी किशन नगर दिल्ली, रितिक चैधरी पुत्र प्रमोद कुमार निवासी गे्रटर नोएडा सी 270 एनसीआर मामूली घायल हैं सभी को हायर सेंटर देहरादून भेजा गया है।